36 साल के ताबिश खान ने डेब्यू टेस्ट के पहले ओवर में ही रचा इतिहास, 70 साल बाद बना ऐसा अनोखा रिकॉर्ड
36 साल 146 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ताबिश खान (Tabish Khan) ने अपने पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया। ताबिश ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर तारीसई
36 साल 146 दिन की उम्र में डेब्यू करने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ताबिश खान (Tabish Khan) ने अपने पहले ही ओवर में इतिहास रच दिया। ताबिश ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर तारीसई मुसाकांडा को किया एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना पहला विकेट हासिल किया।
ताबिश टेस्ट क्रिकेट में पहले ओवर में विकेट लेने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 36 साल 147 दिनों की उम्र में यह कारनामा किया है।
साल 1951 में साउथ अफ्रीका के ज्योफ चब ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिघम मे डेब्यू करते हुए पहले ही ओवर की गेंद पर विकेट हासिल किया था। उस सम ज्योफ की उम्र 40 साल 57 दिन थी।
Trending
इंग्लैंड के रिचर्ड हावर्थ ने साल 1947 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ द ओवल में खेले गए मुकाबले में डेब्यू करते हुए पहले ओवर की पहली गेंद पर ही विकेट चटकाया था। उस समय हावर्थ की उम्र 38 साल 114 दिन थी।
Oldest player to take a wicket in his first over in Test cricket:
— Andrew Samson (@AWSStats) May 8, 2021
40 yrs, 57 days GWA Chubb SA v Eng Nottingham 1951 (2nd ball)
38 yrs, 114 days R Howorth Eng v SA The Oval 1947 (1st ball)
36 yrs, 147 days Tabish Khan Pak v Zim Harare 2021 (6th ball)
बता दें कि ताबिश को 18 साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने 137 मैच में 598 विकेट अपने खाते में डाले थे। बिश पाकिस्तान के लिए पिछले 65 सालों में टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। इससे पहले 1955 में मीरान बख्श ने 47 साल 284 दिन की उम्र में पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।