पाकिस्तान ने बनाया अपने टेस्ट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
30 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक पारी और 18 रन से हरा दिया। इस एतेहासिक जीत के साथ ही मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज पर भी
30 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में एक पारी और 18 रन से हरा दिया। इस एतेहासिक जीत के साथ ही मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में इस भारतीय दिग्गज की टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली इस करारी हार के साथ ही पाकिस्तान ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बना लिया। मेलबर्न में मिली हार पाकिस्तान को इस साल टेस्ट में मिली सातवीं हार हैं। पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका है जब उसने एक साल में इतने टेस्ट मैच हारे हैं। इससे पहले 1995 और 2010 में पाकिस्तान को 6 टेस्ट मैचों में हार मिली थी।
Trending
विराट कोहली नहीं इस खिलाड़ी से पहली बार मिलकर हुई थी काफी खुश अनुष्का शर्मा
पाकिस्तान ने इस साल कुल 11 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 7 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा और 4 में जीत मिली। इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चार टेस्ट मैचों में पाकिस्तान ने दो मैच जीते, इसके अलावा यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 2 मैच जीते। इसके बाद न्यूजीलैंड के हाथों 2 और अब ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 टेस्ट मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा।