Advertisement

WI vs PAK: शाहीन अफरीदी के छक्के से पस्त हुई वेस्टइंडीज, जीत के लिए मिला 329 का लक्ष्य

पाकिस्तान के खिलाफ जमैका के सबीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 329 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतसीर वेस्टइंडीज की टीम न चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट

Advertisement
Pakistan set West Indies 329 to win Second Test as hosts close on 49-1
Pakistan set West Indies 329 to win Second Test as hosts close on 49-1 (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 24, 2021 • 01:21 PM

पाकिस्तान के खिलाफ जमैका के सबीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 329 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतसीर वेस्टइंडीज की टीम न चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी जीत से 280 रन दूर है। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (नाबाद 17) और नाइटवॉचमैन अल्जारी जोसेफ (नाबाद 8) नाबाद पवेलियन लौटे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 24, 2021 • 01:21 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 39 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूरी वेस्टइंडीज टीम 150 रनों पर ही ढेर हो गई। 

अफरीदी ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन करते हुए 51 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।

पहली पारी में मिली 152 रनों की बढ़त के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 27.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके चलते वेस्टइंडीज को 329 रनों का लक्ष्य मिला। बता दें कि जमैका के मैदान पर कभी किसी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया है। 

दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के लिए क्रैग ब्रैथवेट और कीरन पॉवेल ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े, लेकिन अफदीरी ने डायरेक्ट थ्रो से पॉवेल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। 

Also Read: : भारत का इंग्लैंड दौरा 2021

टॉस जीततकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने फवाद आलम (नाबाद 124) और बाबर आजम (75) के दम पर पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान 302 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी।

Advertisement

Advertisement