Pakistan set West Indies 329 to win Second Test as hosts close on 49-1 (Image Source: Twitter)
पाकिस्तान के खिलाफ जमैका के सबीन पार्क में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 329 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतसीर वेस्टइंडीज की टीम न चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम अभी भी जीत से 280 रन दूर है। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (नाबाद 17) और नाइटवॉचमैन अल्जारी जोसेफ (नाबाद 8) नाबाद पवेलियन लौटे।
वेस्टइंडीज की टीम चौथे दिन पहली पारी में 3 विकेट पर 39 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी थी। लेकिन शाहीन अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे पूरी वेस्टइंडीज टीम 150 रनों पर ही ढेर हो गई।