PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए बाहर (Image Source: Twitter)
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर शादाब खान फिट होकर टीम में लौटे हैं, वहीं युवा बल्लेबाज बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और 34 वर्षीय लेग स्पिनर जाहिद महमूद को भी टीम में मौका मिला है।
आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, हैदर अली, सऊद शकील और उस्मान कादिर को मौका नहीं मिला है। यह पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे।
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 जून को खेला जाएगा। इसके बा 10 जून को दूसरा वनडे और 12 जून को तीसरा वनडे खेला जाएगा। सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुल्तान को बैकअप वेन्यू के तौर पर रखा है।