श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह Images (Twitter)
21 सितंबर। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो गया है। हसन अली चोटिल होने की वजह से पाकिस्तान की टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम के ऐलान से पहले संभावित 20 खिलाड़ियों की टीम का भी ऐलान किया गया था।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को भी टीम में शामिल कर लिया गया है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच 27 सितंबर को कराची में खेला जाएगा।
श्रीलंका की टीम पाकिस्तान दौरे पर 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने वाली है। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैच कराची में खेले जाएंगे तो वहीं टी-20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे।