Pakistan vs England Test Series 2022: इंग्लैंड के खिलाफ दिसंबर में होने वाली टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद (Abrar Ahmed) और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली (Mohammad Ali) को मौका मिला है। 24 साल अहमद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, 13 मुकाबलों में उन्होंने 76 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा मोहम्मद वसीम जूनियर और जाहिद महमूद को भी टीम में शामिल किया गया है।
जुलाई में श्रीलंका में 1-1 से ड्रॉ हुई सीरीज का हिस्सा रहे हसन अली, फवाद आलम और यासिर शाह टीम का हिस्सा नहीं है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के घुटने के चोट की सर्जरी हुई है, जिसके चलते वह सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल के दौरान शाहीन की घुटने की पुरानी चोट उभर आई थी। उन्हें सर्जरी के बाद तीन हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है, फिर वो दो हफ्ते रिहैब की प्रकिया से गुजरेंगे।
Our 18-player squad for the three-Test series against England #PAKvENG pic.twitter.com/NOXoTMPYDx
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 21, 2022
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर से मुल्तान में, तीसरा और आखिरी टेस्ट 17 दिसंबर से करांची में खेला जाएगा।