Advertisement

इंग्लैंड के टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए इस दिन रवाना होगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम

लाहौर, 20 जून| पाकिस्तान की 29 सदस्यीय क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक हालांकि अपनी पत्नी और बेटे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 20, 2020 • 19:33 PM
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Advertisement

लाहौर, 20 जून| पाकिस्तान की 29 सदस्यीय क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक हालांकि अपनी पत्नी और बेटे के साथ समय बिताने के बाद 24 जुलाई को टीम के साथ जुड़ेंगे। इस दौरे पर पाकिस्तानी टीम तीन टी-20 अंतर्राष्ट्रीय और इतने ही टेस्ट मैच खेलेगी।

पीसीबी ने कहा कि टीम डर्बीशायर में 14 दिन के लिए क्वारंटीन होगी, लेकिन इस दौरान टीम अभ्यास कर सकेगी।

Trending


पीसीबी ने कहा, "ट्रेनिंग के अलावा, टीम आपस में मैच खेलेगी ताकि मैच अभ्यास हो सके।"

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने कहा, "हम सभी के अलावा, शोएब मलिक ने अपने कोविड-19 के कारण लगे अंतर्राष्ट्रीय यातायत प्रतिबंध के कारण अपने परिवार को पिछले पांच महीने से नहीं देखा है।"

उन्होंने कहा, "अब जबकि यातायात संबंधी पाबंदियां धीरे-धीरे कम हो रही हैं तो शोएब के पास अपने परिवार से मिलने का मौका है। इंसानियत के नाते यह सही होगा कि हम शोएब की अपील का सम्मान करें।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement