PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) के 19वें मैच का नतीजा कुछ भी हो लेकिन ये मैच हसन अली की करिश्माई फील्डिंग के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले जा रहे इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में स्कोरबोर्ड पर 5 विकेट के नुकसान पर 201 रन लगा दिए।
कराची के कप्तान इमाद वसीम ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस मैच में भी इस्लामाबाद के गेंदबाजों की कुटाई की और अंत तक नाबाद रहते हुए 54 गेंदों में 92 रनों की तूफानी पारी खेली। कराची की पारी के 18वें ओवर तक इमाद वसीम छाए हुए थे लेकिन 19वें ओवर में हसन अली ने कुछ ऐसा किया कि हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा गया।
कराची की पारी का 19वां ओवर टॉम करन डाल रहे थे और इस ओवर की पहली गेंद पर इरफान खान स्ट्राइक पर थे और उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर आगे बढ़कर हवाई शॉट खेल दिया। गेंद काफी देर हवा में थी और ऐसा लग रहा था कि ये गेंद छक्के के पार जाकर ही दम लेगी लेकिन हसन अली ने बाउंड्री पर उड़कर गेंद को पकड़ लिया और खुद बाउंड्री के अंदर जाने से पहले गेंद को बाहर की ओर फेंक दिया।
Catch hai, catch hai!
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2023
Excellent work by @RealHa55an! #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 I #IUvKK pic.twitter.com/gUFCcHnogu