पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रैंचाईजी मुल्तान सुल्तांस के को-ओनर अली खान तरीन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच रिश्ते सुधरने की बजाय और बिगड़ते हुए दिख रहे हैं। तरीन ने टीम का फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट कैंसिल करने की धमकी वाला लीगल नोटिस मिलने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के साथ अपने झगड़े को पब्लिक कर दिया। PCB का ये नोटिस पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैनेजमेंट की तरीन की बार-बार की गई बुराई के जवाब में था।
एक्स पर पोस्ट किए गए एक वायरल वीडियो में, तरीन ने लीगल नोटिस फाड़ दिया और कहा कि वो ऐसे कामों से डरेंगे नहीं। तरीन ने मोहसिन नकवी की लीडरशिप वाली मौजूदा PCB लीडरशिप की PSL को संभालने के तरीके और स्टेकहोल्डर्स की असहमति को बर्दाश्त न करने के लिए बुराई की। अपने जवाब में, तरीन ने वीडियो पर लीगल नोटिस को सीधे पढ़ा और जवाब दिया, जिसमें उन्होंने अपनी बात वापस लेने या ज़बरदस्ती माफ़ी मांगने से इनकार करने पर ज़ोर दिया।
उन्होंने कहा, “PSL मैनेजमेंट के खिलाफ मैंने जो कुछ भी कहा है, अगर मैं उसे वापस नहीं लेता और PSL मैनेजमेंट से पब्लिक में माफी नहीं मांगता, तो वो हमारा मुल्तान सुल्तांस फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट कैंसिल कर देंगे और मुझे हमेशा के लिए PSL से ब्लैकलिस्ट कर देंगे ताकि मैं फिर कभी न खेल सकूं। देखो, तुम बिल्कुल यही नहीं चाहते कि तुम अपने स्टेकहोल्डर्स के साथ काम करो। तुम बस चाहते हो कि हम सब चुपचाप बैठें और अपनी ज़िंदगी जिएं। तुम्हें हां में हां मिलाने वालों और चमचों की इतनी आदत हो गई है कि तुम थोड़ी सी भी बुराई बर्दाश्त नहीं कर सकते।”