Pakistan surpass India, become second team to win most ODIs ()
12 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वन डे मैच में जीत हासिल कर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। पाकिस्तान वन डे में टीम इंडिया को पछाड़कर सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
वेस्टइंडीज के वन डे सीरीज में 2-1 से हराने के साथ ही यह कीर्तिमान पाकिस्तान के नाम दर्ज हो गया।
आईसीसी वन डे रैकिंग में नंबर 8 पर काबिज पाकिस्तान ने अब तक 874 वन डे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें से 460 में उसने जीत हासिल की है। जबकि चौथे पायेदान पर चल रही टीम इंडिया ने 907 वन डे मैचों में 459 में जीत हासिल की है।