पाकिस्तान से हारने के बाद परेशान हुए मॉर्गन, दे दिया ऐसा बयान
कार्डिफ, 14 जून। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मात खाने के बाद मेजबान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि मेहमान टीम को इस विकेट पर पहले खेलने का फायदा मिला। पाकिस्तान ने बुधवार
कार्डिफ, 14 जून। पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में मात खाने के बाद मेजबान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि मेहमान टीम को इस विकेट पर पहले खेलने का फायदा मिला। पाकिस्तान ने बुधवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को आठ विकेट से मात दी। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड को 211 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया इसके बाद इस आसान से लक्ष्य को 37.1 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
मैच के बाद मोर्गन ने कहा, "एक चीज जो हमने नहीं की वह हालात के साथ तालमेल बिठाना। एजबेस्टन आना और पहले से उपयोग में ली गई विकेट पर खेलना मुश्किल रहा। पाकिस्तान ने अच्छा तालमेल बिठाया और अच्छे खेल खेला।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
उन्होंने कहा, "हमने तैयारी की थी, लेकिन पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की। 200 प्रतिस्पर्धी स्कोर नहीं था। 250-270 अच्छा स्कोर होता। हमने जो किया वो सोच समझ कर किया था लेकिन पाकिस्तान को इस विकेट पर पहले खेलने का फायदा मिला। आपको नॉकआउट दौर में इस तरह की परिस्थतियों से निपटना होता है। यह हमारे लिए महत्वपूर्ण सीख है।"
Trending