नई दिल्ली, 25 जून| वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि कोविड-19 मामलों को देखते हुए पाकिस्तान टीम के लिए घर से ज्यादा बेहतर इंग्लैंड होगा। पाकिस्तान के अब तक 10 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम के इंग्लैंड रवाना होने से पहले 29 सदस्यीय दल का टेस्ट कराया था। टीम को 28 जून को रवाना होना है।
अनुभवी आलराउंडर मोहम्मद हफीज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन बाद में उन्होंने दावा किया कि उनका टेस्ट निगेटिव आया है।
होल्डिंग ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रसारित होने वाले डेली शो 'माइकी-होल्डिंग नथिंग बैक' कार्यक्रम में कहा, "ऐसा लगता है कि पाकिस्तान में इस समय जो कुछ भी हो रहा है, उसकी तुलना में इंग्लैंड कहीं ज्यादा सुरक्षित है। इंग्लैंड आगामी चार जुलाई से अपने प्रतिबंधों में छूट देने जा रहा है।"