ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप: जिम्बाब्वे का संघर्ष गया बेकार, पाकिस्तान को मिली 38 रनों से जीत
पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका), 23 जनवरी| पाकिस्तान ने बुधवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के संघर्ष को सफल नहीं होने दिया और उसे 38 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में नौ विकेट...
पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका), 23 जनवरी| पाकिस्तान ने बुधवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के संघर्ष को सफल नहीं होने दिया और उसे 38 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जिम्बाब्वे ने संघर्ष तो किया लेकिन अंतिम ओवरों में वह दम तोड़ गई और पूरी टीम 46.3 ओवरों में 256 रनों पर ऑल आउट हो गई।
जिम्बाब्वे के शीर्ष क्रम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का अच्छा मुकाबला करते हुए रन बनाए। पाकिस्तान को पहला विकेट 68 के कुल स्कोर पर मिला। इमैनुएल बावा 20 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरे सलामी बल्लेबाज वेस्ले माधेवेरे ने 55 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली लेकिन वह 103 के कुल स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
Trending
मिल्टन शुम्बा (58), कप्तान डियोन मायेरस (38) ने भी टीम के संघर्ष को जारी रखा। शुम्बा ने 82 गेंदों का सामना किया और चार चौके मारे।
लेकिन, निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा और जिम्बाब्वे मैच हार गई। पाकिस्तान के लिए ताहिर हुसैन, अब्बास अफरीदी ने तीन-तीन सफलताएं अर्जित कीं।
इससे पहले, पाकिस्तान ने मोहम्मर हैरिस के 81, फहद मुनीर ने 53, और कासिम अकरम के नाबाद 54 रनों के बूते मजबूत स्कोर खड़ा किया। हैरिस ने 48 गेंदों की अपनी तूफानी पारी में छह चौके और चार छक्के लगाए। अकरम ने 50 गेंदों का सामना कर पांच चौके और दो छक्के मारे। मुनीर ने 79 गेंदों की पारी में पांच चौके मारे।