Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान-अफगानिस्तान की वनडे सीरीज में अचानक हुआ बदलाव,श्रीलंका की जगह अब इस देश में होगी सीरीज

पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज अब श्रीलंका की जगह पाकिस्तान में खेली जाएगी। श्रीलंकाई सरकार ने पूरे देश में 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है, जिसके बाद इस सीरीज को पाकिस्तान में कराने का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 23, 2021 • 23:45 PM
Pakistan vs Afghanistan ODI Series Shifted To Pakistan
Pakistan vs Afghanistan ODI Series Shifted To Pakistan (Image Source: IANS)
Advertisement

पाकिस्तान औऱ अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज अब श्रीलंका की जगह पाकिस्तान में खेली जाएगी। श्रीलंकाई सरकार ने पूरे देश में 10 दिन का लॉकडाउन लगा दिया है, जिसके बाद इस सीरीज को पाकिस्तान में कराने का फैसला किया गया है। 

क्रिकइनफो से बातचीत में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ हामिद शिनवारी ने सीरीज को पाकिस्तान शिफ्ट करने की पुष्टि की। 

Trending


इससे पहले खबर आई थी कि अफगानिस्तान की टीम सड़क मार्ग से पाकिस्तान आएगी और फिर यूएई होते हुई श्रीलंका पहुंचेगी।

यह पिछले एक महीने में दूसरी बार है जब सीरीज को शिफ्ट किया गया है। सीरीज का आयोजन यूएई में होना था। लेकिन बीसीसीआई द्वारा वहां आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों का आयोजन कराने के चलते इस सीरीज को श्रीलंका शिफ्ट कर दिया गया था। 

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद इस सीरीज के होने को लेकर संशय था। लेकिन दोनों देशों के बोर्ड ने इसे तय प्लान के अनुसार आयोजित करने का फैसला किया। 

Also Read: : भारत का इंग्लैंड दौरा 2021

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच यह पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। पहला मुकाबला 3 सितंबर को खेला जाएगा, हालांकि अभी वेन्यू को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। 


Cricket Scorecard

Advertisement