टूर्नामेंट में अभी तक कोई मैच न हारने वाला पाकिस्तान, जो अपने दूसरे खिताब से महज दो कदम दूर है, गुरुवार को यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ेगा। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में एकमात्र है, जिसने अपने सभी पांच मैच जीते हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया जो अपने पहले खिताब की तलाश में है। अब तक टीम ने इस मेगा इवेंट में सिर्फ एक मैच में हार का सामना किया है।
टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान पांच बार जा चुका है। वे 2007, 2009, 2010 और 2012 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप में चौथा सेमीफाइनल खेलेगी, इससे पहले वह 2007, 2010, 2012 सेमीफाइनल खेल चुकी है।
टूनामेंट में पाकिस्तान एक मजबूत टीम दिख रही है। वहीं, उसके बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान उन्हें शानदार शुरूआत दे रहे हैं।