Advertisement

रिपोर्ट, दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा दिन)

Oct.18 (CRICKETNMORE) - पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी की बदौलत, आस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 145 रन पैर सिमट गयी । अब्बास ने 33 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि स्पिनर

Advertisement
Australia vs Pakistan in UAE 2018
Australia vs Pakistan in UAE 2018 (Image - ICC/Twitter)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Oct 18, 2018 • 06:39 AM

Oct.18 (CRICKETNMORE) - पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी की बदौलत, आस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 145 रन पैर सिमट गयी । अब्बास ने 33 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि स्पिनर बिलाल आसिफ ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये | देखें पूरा स्कोरकार्ड

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
October 18, 2018 • 06:39 AM

दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 144 रन बना लिए थे जिससे उसकी बढ़त 281 रन की हो गई है। अजहर अली 54 और हैरिस सोहेल 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

Trending

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच ने सबसे ज़्यादा ३९ रन बनाये ।

स्कोरकार्ड

पाकिस्तान (पहली पारी): 282
फखर ज़मान 94, सरफ़राज़ अहमद 94
नाथन ल्योन  4/78, मार्नस लाहबूशेन 3/४५

ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी): 145
आरोन फिंच 39, मिचेल स्टार्क 34
मोहम्मद अब्बास 5/33, बिलाल आसिफ 3/२३

पाकिस्तान (दूसरी पारी): 144/2
फखर ज़मान 66, अज़हर अली 54*
मिचेल स्टार्क 1/22, नाथन ल्योन 1/59


 

Advertisement

Advertisement