Advertisement

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के पहले T20I में बना गजब रिकॉर्ड, 9854 इंटरनेशनल मैच में पहली बार हुआ ऐसा

Pakistan vs New Zealand: पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड  के बीच गुरुवार (18 अप्रैल) को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया पहला टी-20 इंटरनेशनल में बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। बारिश के कारण मुकाबला तय...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 19, 2024 • 14:34 PM
 Pakistan vs New Zealand 1st t20i FIRST ever international match where players came to bat but no on
Pakistan vs New Zealand 1st t20i FIRST ever international match where players came to bat but no on (Image Source: Twitter)
Advertisement

न्यूजीलैंड के लिए टिम रॉबिन्सन और टिम सेफर्ट की जोड़ी ओपनिंग करने उतरे औऱ पाकिस्तान का पहला ओवर डालने आए शाहीन अफरीदी। दूसरी ही गेंद पर अफरीदी ने रॉबिन्सन (0) को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्क चैपमैन, लेकिन इसके बाद बारिश ने खलल डाला। जिसके बाद अंपायरों ने मैच समाप्त करने का फैसला किया। 0.2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर था 2 रन पर 1 विकेट। लेकिन रॉबिन्सन के साथ-साथ सेफर्ट औऱ चैपमैन भी 0 (नॉटआउट) पर ही वापस पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड की पारी में बने 2 रन लेग बाय के रूप में ही आए। 

Trending


इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में अभी तक (18 अप्रैल) तीनो फॉर्मेट्स को मिलाकर कुल 9854 मैच खेले गए हैं। जिसमें बल्लेबाजी के लिए खिलाड़ी मैदान पर तो आए लेकिन कोई भी रन नहीं बना पाया। 

Also Read: Live Score

पाकिस्तान औऱ न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला शनिवार (20 अप्रैल) को रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। 



Cricket Scorecard

Advertisement