Advertisement

दूसरा टेस्ट, दूसरा दिन: पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड (रिपोर्ट)

दुबई, 25 नवंबर - हेरिस सोहेल (147) और बाबर आजम (नाबाद 127) के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को

Advertisement
Pakistan vs New Zealand in UAE 2018
Pakistan vs New Zealand in UAE 2018 (Image - ICC)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Nov 25, 2018 • 11:22 PM

दुबई, 25 नवंबर - हेरिस सोहेल (147) और बाबर आजम (नाबाद 127) के शतकों की मदद से पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को पांच विकेट पर 418 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 24 रन बना लिए हैं। देखें स्कोरकार्ड 

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
November 25, 2018 • 11:22 PM

वह अभी पाकिस्तान के स्कोर से 394 रन पीछे है जबकि उसके पूरे 10 विकेट शेष है। स्टंप्स के समय जीत रावल 31 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन और टॉम लाथम 23 गेंदों पर एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इससे पहले, पाकिस्तान ने अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 221 रन से आगे खेलना शुरू किया। सोहेल ने 81 और बाबर आजम ने अपनी पारी को 14 रन से आगे बढ़ाया। 

सोहेल और आजम ने संभलकर खेलते हुए अपने-अपने शतक पूरे किए। सोहेल का यह दूसरा जबकि आजम का यह पहला शतक है। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 186 रन जोड़े। 

पाकिस्तान ने अपना पांचवां विकेट 360 के स्कोर पर सोहेल के रूप में खोया। उन्होंने 421 गेंदों की मैराथन पारी में 13 चौके लगाए। 

आजम ने कप्तान सरफराज अहमद (नाबाद 30) के साथ छठे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। आजम ने 263 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के जड़े। सरफराज ने 45 गेंदों पर तीन चौके लगाए। 

उनके अलावा अजहर अली ने 81, असद शफीक ने 12 और इमाल उल हक तथा मोहम्मद हफीज ने नौ-नौ रन बनाए। 

न्यूजीलैंड की ओर से कोलिन डी ग्रैंडहोम को दो और, पहले मैच में शानदार गेंदबाजी कर मैच जिताने वाले एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट झटके। 

Trending


आईएएनएस

Advertisement

Advertisement