Champions Trophy 2025 Highlights: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच कहां पलटा,क्या रिकॉर्ड बने और हार पर र (Image Source: Twitter)
Pakistan vs New Zealand, Champions Trophy 2025 Highlights: न्यूजीलैंड ने बुधवार (19 फरवरी) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (नाबाद 118 रन) और विल यंग (107 रन) के शतकों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर सिमट गई, जिसमें खुशदिल शाह (69 रन) और बाबर आजम (64) टॉप स्कोरर रहे।
लैथम बने जीत के हीरो
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लैथम ने 104 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के जड़े।