28 सितंबर,नई दिल्ली। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच करांची के नेशनल स्टेडियम में होने वाला पहला वनडे इंटरनेशनल मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। 10 साल के इंतजार के बाद शुक्रवार को करांची में वनडे इंटरनेशनल मैच खेला जा रहा था लेकिन बारिश के कारण एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका।
ऐसा पहली बार हुआ है जब बारिश के कारण करांची में कोई वनडे इंटरनेशनल मैच बिना एक भी गेंद के खेल के रद्द हुआ है। इससे पहले करांची में कुल तीन वनडे मैच रद्द हुए हैं, जिसमें से एक मैच में एक भी गेंद खेल नहीं हो सका था। लेकिन ये तीनों ही मैच मैदान में मौजूद दर्शकों द्वारा खेल में खलल डालने के कारण रद्द हुए थे।
22 अक्टूबर 1982 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेला मुकाबला 12 ओवर के खेल के बाद रद्द हो गया था। क्योंकि मैदान में मौजूद दर्शक तीन ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स पर चीजें फेंक कर मार रहे थे। इसके बाद 14 अक्टूबर 1988 को हुए वनडे मैच को दंगे की संभावना के चलते मैच अधिकारियों ने रद्द कर दिया था।