तीसरा टेस्ट : पाकिस्तान ने 255 पर गंवाए 8 विकेट
शरजाह, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को शुरू हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुरुआती और आखिरी झटके देते हुए पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है।
शरजाह, 30 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को शुरू हुए तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शुरुआती और आखिरी झटके देते हुए पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है। PHOTOS: धवल कुलकर्णी की वाइफ श्रद्धा खरपुडे है बला की खूबसूरत, देखिए तस्वीरें
पाकिस्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 255 रन बना लिए हैं, हालांकि उन्हें आठ विकेट भी गंवाने पड़े हैं।
Trending
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में अजहर अली और असद शफीक पवेलियन लौट गए। दोनों के विकेट शेनन गाब्रिएल ने लिए।
हालांकि इसके बाद सलामी बल्लेबाज समी असलम (74) और यूनिस खान (51) ने पाकिस्तानी पारी को संभाल लिया। दोनों के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई। अर्धशतक बनाने के बाद यूनिस हालांकि ज्यादा देर नहीं टिक सके। रोस्टन चेस ने यूनिस को लियोन जॉनसन के हाथों कैच कराया। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है काफी बिंदास, अदाए देखकर दिवाने हो जाएगें
समी असलम को इसके बाद रिकॉर्ड 49वें मैच में कप्तानी करने उतरे मिस्बाह उल हक (53) का साथ मिला। दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई। इस बीच समी असलम ने पिछली 12 टेस्ट पारियों में अपना पांचवां अर्धशतक पूरा किया।
स्पिन गेंदबाज देवेंद्र बीशू ने समी असलम की पारी पर लगाम लगाया।
हालांकि कप्तान मिस्बाह ने इसके बाद सरफराज अहमद (51) के साथ 80 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। मिस्बाह 230 के कुल योग पर बीशू का शिकार हुए।
हालांकि यहां से पाकिस्तान की पारी एकबार फिर लड़खड़ा गई। अगले 25 रन जोड़ने में उसके तीन और बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
वेस्टइंडीज के लिए गाब्रिएल ने अब तक चार और बीशू ने तीन विकेट लिए हैं। तीन मैचों की श्रृंखला में पाकिस्तान 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।