पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट में बना गजब रिकॉर्ड, 91 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा (Image Source: AFP)
Pakistan vs West Indies 2nd Test: पाकिस्तान औऱ वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन (25 जनवरी) को एक खास रिकॉर्ड बना। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ने पहले बल्लेबाजी चुनी औऱ दूसरे सत्र में ऑलआउट हो गई और दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की पहली पारी भी सिमट गई।
भारतीय उपमहाद्वीप के 91 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब टेस्ट मैच के पहले दिन 20 विकेट गिरे हैं।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरूआत के बाद भी 41.1 ओवर में 163 रन बनाए। जिसमें गुडाकेश मोती ने 55 रन, जोमेल वारिकन ने नाबाद 36 रन और केमार रोच ने 25 रन बनाए।