पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए साल 2021 काफी यादगार रहा। उन्होंने पिछले साल काफी शानदार पारियां खेली और टी20 वर्ल्डकप के दौरान सबसे ज्यादा रन भी बनाए। आईसीसी ने पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ टी20 का खिलाड़ी भी चुना। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने राज से पर्दा उठाया है और ये बताया है कि उनके लिए सबसे यादगार इनिंग कौन सी है।
उन्होंने राज से पर्दा उठाते हुए कहा है कि टी20 वर्ल्ड के दौरान सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुज का सामना करना उनके लिए सबसे मुश्किल था। जोश हेजलवुड ने उनसे काफी कठिन सवाल किये और पिच भी काफी मुश्किल था। मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली इनिंग सबसे यादगार है।
उन्होंने अपनी पसंदीदा टी20 इनिंग के बारे में बात करते हुए इस बात का खुलासा किया उन्होंने कहा कि "मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई इनिंग को हमेशा याद रखूंगा। मैंने अब तक के सबसे मुश्किल गेंदबाज जोश हेजलवु़ड का सामना किया। उन्हें खेलना कठिन था। पिच और कंडिशनस भी हमारे खिलाफ थी। वहां बल्लेबाज करना कठिन था और मैं बड़ी मेहनत कर रहा था। मैं वहां आईसीयू से आने के बाद गया था, लेकिन वह एक अलग चुनौती थी।"