Advertisement
Advertisement
Advertisement

मोहम्मद रिजवान ने उठाया राज से पर्दा, बताया इंडिया के खिलाफ खेली इनिंग नहीं, ये इनिंग है सबसे खास

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए साल 2021 काफी यादगार रहा। उन्होंने पिछले साल काफी शानदार पारियां खेली और टी20 वर्ल्डकप के दौरान सबसे ज्यादा रन भी बनाए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 27, 2022 • 20:29 PM
Cricket Image for मोहम्मद रिजवान ने उठाया राज से पर्दा, बताया इंडिया के खिलाफ खेली इनिंग नहीं, ये इन
Cricket Image for मोहम्मद रिजवान ने उठाया राज से पर्दा, बताया इंडिया के खिलाफ खेली इनिंग नहीं, ये इन (Image Source: Google)
Advertisement

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए साल 2021 काफी यादगार रहा। उन्होंने पिछले साल काफी शानदार पारियां खेली और टी20 वर्ल्डकप के दौरान सबसे ज्यादा रन भी बनाए। आईसीसी ने पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ टी20 का खिलाड़ी भी चुना। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने राज से पर्दा उठाया है और ये बताया है कि उनके लिए सबसे यादगार इनिंग कौन सी है। 

उन्होंने राज से पर्दा उठाते हुए कहा है कि टी20 वर्ल्ड के दौरान सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुज का सामना करना उनके लिए सबसे मुश्किल था। जोश हेजलवुड ने उनसे काफी कठिन सवाल किये और पिच भी काफी मुश्किल था। मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली इनिंग सबसे यादगार है। 

Trending


उन्होंने अपनी पसंदीदा टी20 इनिंग के बारे में बात करते हुए इस बात का खुलासा किया उन्होंने कहा कि "मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली गई इनिंग को हमेशा याद रखूंगा। मैंने अब तक के सबसे मुश्किल गेंदबाज जोश हेजलवु़ड का सामना किया। उन्हें खेलना कठिन था। पिच और कंडिशनस भी हमारे खिलाफ थी। वहां बल्लेबाज करना कठिन था और मैं बड़ी मेहनत कर रहा था। मैं वहां आईसीयू से आने के बाद गया था, लेकिन वह एक अलग चुनौती थी।"

पाकिस्तान के इस स्टार बल्लेबाज ने बात करते हुए आगे बताया कि "लोग भारत के खिलाफ खेली इनिंग को सबसे बढ़िया बताएंगे, लेकिन मुझे पता है कौन सी इनिंग सबसे मुश्किल थी। मैं उस इनिंग को खेलने के लिए खुद से ही लड़ रहा था। ऑस्ट्रेलिया के तेंजबाज बहुत तगडे हैं। बॉल फंस कर आ रही थी और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज वहीं पर बॉल कर रहे थे। मैं वो सब करने की कोशिश कर रहा था जो मैं नहीं कर सकता था। आखिर में मैंने बॉल को कनेक्ट करना शुरू किया जिसका मैं इंतजार कर रहा था।"

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

बता दें कि रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में शानदार 67 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान 281 रन बनाए थे, जिस दौरान उनके बल्ले से 70.25 की औसत से तीन अर्धशतक निकले थे।


Cricket Scorecard

Advertisement