खत्म हुई कामरान अकमल की कहानी, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
पाकिस्तान के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने क्रिकेट के तीनों प्रारुपों से संन्यास ले लिया है। अकमल को पीसीबी ने नई जिम्मेदारी दी है जिसके चलते उन्होंने अपनी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।
पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल ने काफी लंबे इंतजार करने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। 41 वर्षीय अकमल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की चयन समिति में नियुक्ति के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। कामरान अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले थे और पाकिस्तान के लिए कई यादगार पारियां भी खेली थी।
अकमल ने पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 शतकों सहित 6871 रन बनाए। इसके साथ ही वो 2009 में पाकिस्तान की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल के उद्घाटन संस्करण (आईपीएल 2008) के दौरान राजस्थान रॉयल्स के लिए छह मैच भी खेले थे।
Trending
अकमल ने मंगलवार, 7 फरवरी को अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद पत्रकारों से बात की और कहा, "मुझे नहीं लगता कि कोचिंग में आने या राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने के बाद आप खेलने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।"
अकमल ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच (वनडे) 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके बाद वो पाकिस्तान के लिए दोबारा क्रिकेट तो नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हिस्सा लेना जारी रखा। हालांकि, अब वो एक खिलाड़ी के रूप में तो पीएसएल में नहीं दिखेंगे लेकिन PSL 2023 में वो कोच की भूमिका में जरूर नजर आएंगे क्योंकि पीएसएल 2023 से पहले उन्हें पेशावर ज़ालमी के कोचिंग स्टाफ में नामित किया गया है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
कामरान अकमल को जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है लेकिन इसके साथ ही वो हारून राशिद की अध्यक्षता वाली सीनियर चयन समिति का भी हिस्सा हैं। राशिद और अकमल के अलावा सीनियर चयन समिति में पूर्व टेस्ट खिलाड़ी यासिर हमीद और मोहम्मद समी को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा अगर जूनियर चयन समिति की बात करें तो उसमें कामरान अकमल अध्यक्ष है, तो वहीं तौसीफ अहमद, अर्शद खान, शाहिद नजीर और शोएब खान को भी शामिल किया गया है। पाकिस्तान के राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में कामरान अकमल का पहला असाइनमेंट अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज है और ये देखना दिलचस्प होगा कि इस सीरीज में कौन से खिलाड़ियों को मौका मिलता है और वो कैसा परफॉर्म करते हैं।