एशिया कप 2023 के पहले मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर और इफ्तिखार ने शतकीय पारिया खेली थी। इसके बाद गेंदबाजों ने नेपाल के खिलाफ शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस मैच में मिली जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर ने कहा कि यह जीत हमें एक कदम आगे बढ़ाएगी।
मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, "शुरुआत में यह थोड़ी दो गति (पिच) वाली थी। पारी कई फेज से गुजरी, रिजवान ने मुझे आत्मविश्वास दिया और कभी-कभी मैंने उसे आत्मविश्वास दिया। मैंने इफ्तिखार को अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिए कहा और वह दो या तीन चौकों के बाद सहज थे। उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया और फिर हमारे स्पिनर शानदार थे। यह जीत हमें एक कदम आगे बढ़ाएगी और (भारत-पाक मैच पर) भारत पाकिस्तान हमेशा हाई इंटेंसिटी लाएंगे, हम पूरी कोशिश करेंगे।"
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 342 रन का स्कोर टांगा। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाये। उन्होंने 131 गेंद में 14 चौको और 4 छक्कों की मदद से 151 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंद में 11 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 109* रन की शतकीय पारी खेली। इफ्तिखार का यह वनडे में पहला शतक है। नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट सोमपाल कामी ने हासिल किये। वहीं एक-एक विकेट करण केसी और संदीप लामिछाने लेने में सफल रहे।