Advertisement

'गंभीर विराट से जलता है', पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने विराट का किया बचाव; गंभीर को बताया गलत

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद का मानना है कि गौतम गंभीर विराट कोहली से जलते हैं जिस कारण आईपीएल के दौरान वह उनसे भिड़ गए।

Advertisement
'गंभीर विराट से जलता है', पाकिस्तान बल्लेबाज़ ने विराट का किया बचाव; गंभीर को बताया गलत
'गंभीर विराट से जलता है', पाकिस्तान बल्लेबाज़ ने विराट का किया बचाव; गंभीर को बताया गलत (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 23, 2023 • 11:25 AM

1 मई 2023, इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थी। यह मैच आरसीबी ने जीता और इसके बाद मैदान पर विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली। यह मामला इतना बढ़ गया था कि अब तक इस पर चर्चाएं हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ अहमद शहजाद ने भी इस घटना पर अपना मत रखा है और उनका मानना है कि यहां गौतम गंभीर गलत थे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 23, 2023 • 11:25 AM

अहमद शहजाद ने नादिर अली पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए विराट-गंभीर लड़ाई पर यह बयान दिया कि गंभीर विराट से जलते हैं और उन्होंने उनके साथ कॉन्ट्रोवर्सी करने के लिए यह सब किया। शहजाद ने कहा, ‘ये सब देखना वाकई बहुत दुखद था। मैं समझ सकता हूं कि कोहली की नवीन उल हक़ से लड़ाई हो गई क्योंकि ग्राउंड के अंदर गर्मा-गर्मी में ऐसा हो जाता है, लेकिन मैं ये नहीं समझ पाया कि गौतम गंभीर ने अपने देश के सबसे बड़े प्लेयर के प्रति ऐसा बर्ताव क्यों दिखाया।’

Trending

उन्होंने आगे कहा, ‘ये पूरी घटना देखकर मुझे दुख हुआ। एक दर्शक के तौर पर, एक स्पोर्ट्सपर्सन के तौर पर, इस झगड़े ने मेरी फीलिंग्स को बहुत दुख पहुंचाया है। मुझे ऐसा लगा कि गौतम गंभीर जलन की वजह से ऐसा कर रहे थे। यह घटना देखकर ऐसा लगा कि वो कुछ होने का इंतजार कर रहे थे ताकि वो विराट के साथ कॉन्ट्रोवर्सी कर पाए।’

बता दें कि हाल ही में गौतम गंभीर ने भी इस मुद्दे पर अपना बयान दिया था। गौतम गंभीर का कहना था कि वह विराट के साथ खराब रिश्ते नहीं रखते हैं, लेकिन 1 मई के दिन ग्राउंड पर जो कुछ भी नवीन उल हक और विराट के बीच हुआ उसमें उन्हें नवीन की गलती नहीं दिखी जिस वजह से उन्होंने अपनी टीम के खिलाड़ी के लिए स्टैंड लिया। वहीं बात करें अगर नवीन उल हक की तो उन्होंने विराट से हुई झड़प याद करते हुए सफाई दी थी कि आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने विराट को एक शब्द भी नहीं कहा, लेकिन वह कोहली थी जिसने यह शुरू किया।

Also Read: Live Scorecard

विराट कोहली की तरफ से इस मसले पर किसी भी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या कोहली अपना बचाव करते हुए कोई कमेंट करते हैं या नहीं। हालांकि ऐसा कुछ होगा इसके चांस बेहद कम हैं।

Advertisement

Advertisement