1 मई 2023, इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने थी। यह मैच आरसीबी ने जीता और इसके बाद मैदान पर विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक के बीच काफी गर्मा-गर्मी देखने को मिली। यह मामला इतना बढ़ गया था कि अब तक इस पर चर्चाएं हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ अहमद शहजाद ने भी इस घटना पर अपना मत रखा है और उनका मानना है कि यहां गौतम गंभीर गलत थे।
अहमद शहजाद ने नादिर अली पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए विराट-गंभीर लड़ाई पर यह बयान दिया कि गंभीर विराट से जलते हैं और उन्होंने उनके साथ कॉन्ट्रोवर्सी करने के लिए यह सब किया। शहजाद ने कहा, ‘ये सब देखना वाकई बहुत दुखद था। मैं समझ सकता हूं कि कोहली की नवीन उल हक़ से लड़ाई हो गई क्योंकि ग्राउंड के अंदर गर्मा-गर्मी में ऐसा हो जाता है, लेकिन मैं ये नहीं समझ पाया कि गौतम गंभीर ने अपने देश के सबसे बड़े प्लेयर के प्रति ऐसा बर्ताव क्यों दिखाया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘ये पूरी घटना देखकर मुझे दुख हुआ। एक दर्शक के तौर पर, एक स्पोर्ट्सपर्सन के तौर पर, इस झगड़े ने मेरी फीलिंग्स को बहुत दुख पहुंचाया है। मुझे ऐसा लगा कि गौतम गंभीर जलन की वजह से ऐसा कर रहे थे। यह घटना देखकर ऐसा लगा कि वो कुछ होने का इंतजार कर रहे थे ताकि वो विराट के साथ कॉन्ट्रोवर्सी कर पाए।’