करांची/नई दिल्ली, (हि.स.) । पाकिस्तान में 17 वर्षीय पाक महिला क्रिकेटर हलीमा रफीक की ने आत्महत्या कर ली है। रफीक कुछ दिन पहले मुल्तान क्रिकेट क्लब के मैनेजमेंट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। रफीक के पिता ने मुल्तान में पत्रकारों से कहा कि उनकी बेटी की मौत के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जिम्मेदार है।
जानकारी के अनुसार, मुल्तान क्रिकेट क्लब के प्रबंधन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवा महिला क्रिकेटर हलीमा रफीक की अपने शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पिता मोहम्मद रफीक ने कहा, बोर्ड ने मुल्तान क्रिकेट क्लब के अधिकारियों के खिलाफ उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जो महिला क्रिकेटरों का यौन उत्पीड़न करते हैं।
आरोपियों में से एक मौलवी सुल्तान आलम ने उसके खिलाफ दो करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया जिसके बाद वह काफी तनाव में थी। हलीमा और चार अन्य क्रिकेटरों ने जून 2013 में मौलवी सुल्तान और मुल्तान क्रिकेट के चार अन्य अधिकारियों पर ट्रेनिंग कैंप के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।