Advertisement

पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर हलीमा रफीक ने की आत्महत्या

पाकिस्तान में 17 वर्षीय पाक महिला क्रिकेटर हलीमा रफीक की ने आत्महत्या कर ली है। रफीक कुछ दिन पहले मुल्तान क्रिकेट क्लब के मैनेजमेंट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 08, 2015 • 09:35 AM
Halima Rafiq.
Halima Rafiq. ()
Advertisement

करांची/नई दिल्ली, (हि.स.) । पाकिस्तान में 17 वर्षीय पाक महिला क्रिकेटर हलीमा रफीक की ने आत्महत्या कर ली है। रफीक कुछ दिन पहले मुल्तान क्रिकेट क्लब के मैनेजमेंट पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। रफीक के पिता ने मुल्तान में पत्रकारों से कहा कि उनकी बेटी की मौत के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) जिम्मेदार है।

जानकारी के अनुसार, मुल्तान क्रिकेट क्लब के प्रबंधन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली युवा महिला क्रिकेटर हलीमा रफीक की अपने शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसके पिता मोहम्मद रफीक ने कहा, बोर्ड ने मुल्तान क्रिकेट क्लब के अधिकारियों के खिलाफ उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया जो महिला क्रिकेटरों का यौन उत्पीड़न करते हैं।

Trending


आरोपियों में से एक मौलवी सुल्तान आलम ने उसके खिलाफ दो करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया जिसके बाद वह काफी तनाव में थी। हलीमा और चार अन्य क्रिकेटरों ने जून 2013 में मौलवी सुल्तान और मुल्तान क्रिकेट के चार अन्य अधिकारियों पर ट्रेनिंग कैंप के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।

पीसीबी महिला शाखा ने इसके बाद कथित तौर पर जल्दबाजी में जांच की और इन गंभीर आरोपों को खारिज कर दिया। ज्यादातर का मानना था कि महिला शाखा को लाहौर में केवल दो दिन सुनवाई करने के बजाय विस्तृत जांच करनी चाहिए थी। अपने कमरे में मृत पाई गई हलीमा को मुल्तान क्षेत्र की प्रतिभाशाली क्रिकेटर माना जाता था। वह तेज गेंदबाज थी। रिश्तेदारों ने कहा कि उसने रोजा रखा और इस दौरान उसने एसिड पी लिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

पीसीबी सूत्रों के मुताबिक, जब जांच हुई थी तो हलीमा समिति के सामने उपस्थित नहीं हुई थी। हालांकि आरोप लगाने वाली बाकी तीन लड़कियां उपस्थित हुई थी। उन्होंने यौन उत्पीड़न और मारपीट के आरोपों से इनकार कर दिया था। जांच समिति ने सभी क्रिकेटरों पर 23 अक्तूबर 2013 से 6 महीने का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS