पत्रकार ने सरेआम कर दी मोहम्मद आमिर की बेइज्जती, आमिर ने भी कहा- 'बड़ा बेगैरत है तू'
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच नीरस तरीके से ड्रॉ हो गया। इस मैच में जिस तरह की पिच का इस्तेमाल किया गया उसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को निराश किया। इस पिच के आलोचकों...
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच नीरस तरीके से ड्रॉ हो गया। इस मैच में जिस तरह की पिच का इस्तेमाल किया गया उसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को निराश किया। इस पिच के आलोचकों में पाकिस्तान के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भी नाम शामिल है जिन्होंने पिच को लेकर अपने ट्वीट के जरिए सवाल उठाए।
हालांकि, उनका ये ट्वीट एक पाकिस्तानी पत्रकार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उसने आमिर को टैग करके ट्विटर पर उनकी सरेआम बेइज्जती कर दी जिसके बाद आमिर भी पूरी तरह भड़क गए और उन्होंने इस पत्रकार को सरेआम बेगैरत कह दिया।
Trending
आमिर ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच को लेकर ट्वीट किया और लिखा, 'इस पिच पर खेलने से अच्छा है गेंदबाजों को घर लौट जाना चाहिए। इससे अच्छा तो बल्लेबाज एक-दूसरे के साथ खेल लेते।'
is pitch pe to bowlers ko ghar chale jana chaye batman's ek doosre k sath khail lein. #PakVsAustraila
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) March 7, 2022
आमिर का ये ट्वीट देखकर पाकिस्तानी पत्रकार ने आमिर की बेइज्जती करते हुए ट्वीट किया और लिखा, 'ये मैच फिक्स तो नहीं है? आपका अनुभव क्या कहता है?'
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
इस पाकिस्तानी पत्रकार के फिक्सिंग वाले जिक्र के बाद आमिर पूरी तरह से भड़क गए और उन्होंने भी इस पत्रकार को करारा जवाब देते हुए लिखा, 'मैं सोच रहा था जवाब ना दूं, लेकिन तुमने फैंस के लिए गलत शब्द का इस्तेमाल किया है तो सुनो, तुमने सवाल किया कि आपका अनुभव क्या कहता है तो मेरा अनुभव कहता है कि तू बड़ा ही मुतमिन बेगैरत है।' आमिर और पत्रकार के बीच ये ट्विटर वॉर फैंस के लिए एंटरटेनमेंट का एक ज़रिया बन गया और वो भी इन ट्वीट्स पर मज़ेदार कमेंट्स करने लगे।
me soch rha tha tme answer na dn but ub tm ne fans k liye bad word use kiya hai to suno tm ne sawaal kiya tha k apka experience kia kehta hai mera experience kehta hai bara hi mutmin beghairat hai tu https://t.co/BifPM8uGyO
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) March 7, 2022