पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट मैच नीरस तरीके से ड्रॉ हो गया। इस मैच में जिस तरह की पिच का इस्तेमाल किया गया उसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को निराश किया। इस पिच के आलोचकों में पाकिस्तान के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भी नाम शामिल है जिन्होंने पिच को लेकर अपने ट्वीट के जरिए सवाल उठाए।
हालांकि, उनका ये ट्वीट एक पाकिस्तानी पत्रकार को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उसने आमिर को टैग करके ट्विटर पर उनकी सरेआम बेइज्जती कर दी जिसके बाद आमिर भी पूरी तरह भड़क गए और उन्होंने इस पत्रकार को सरेआम बेगैरत कह दिया।
आमिर ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच को लेकर ट्वीट किया और लिखा, 'इस पिच पर खेलने से अच्छा है गेंदबाजों को घर लौट जाना चाहिए। इससे अच्छा तो बल्लेबाज एक-दूसरे के साथ खेल लेते।'
is pitch pe to bowlers ko ghar chale jana chaye batman's ek doosre k sath khail lein. #PakVsAustraila
— Mohammad Amir (@iamamirofficial) March 7, 2022