Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान इस टी-20 लीग में खेलते हुए आएंगे नजर

16 जुलाई। पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने टी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए ग्लेमोर्गन के साथ करार किया है। वह आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श की जगह टूर्नामेंट के पहले हाफ में खेलेंगे। 29 वर्षीय बल्लेबाज टीम के...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 16, 2019 • 12:42 PM
पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान इस टी-20 लीग में खेलते हुए आएंगे नजर Images
पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान इस टी-20 लीग में खेलते हुए आएंगे नजर Images (Twitter)
Advertisement

16 जुलाई। पाकिस्तान के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने टी-20 ब्लास्ट में खेलने के लिए ग्लेमोर्गन के साथ करार किया है। वह आस्ट्रेलिया के शॉन मार्श की जगह टूर्नामेंट के पहले हाफ में खेलेंगे। 29 वर्षीय बल्लेबाज टीम के लिए आठ मैच खेलेगा। 

ग्लेमोर्गन क्रिकेट के निदेशक मार्क वॉलेस ने कहा, "टूर्नामेंट की शुरुआत में शॉन मार्श को खोना दुखद है, लेकिन फखर का टीम से जुड़ना क्लब के लिए अच्छी खबर है। वह एक शानदार क्रिकेट खिलाड़ी हैं और दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है। उन्होंने बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है।"

Trending


इस मौके पर फखर ने कहा, "मैं ग्लेमोर्गन से जुड़कर रोमांचित हूं और कार्डिफ में खेलने के लिए उत्साहित हूं। मेरी यहां 2017 में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से जुड़ी कुछ अच्छी यादें हैं और मैं नई यादें बनाने की कोशिश करुं गा।"

फखर ने अबतक 89 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 30 अंतर्राष्ट्रीय मैच हैं। उन्होंने इस प्रारूप में 28 की औसत से 2,300 रन जड़े हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement