Advertisement
Advertisement
Advertisement

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, 19 साल के धाकड़ गेंदबाज को मिला मौका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज हसन अली को शामिल नहीं किया गया है। एशिया कप 2022 के लिए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 03, 2022 • 12:19 PM
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, 19 साल के धाकड़ गेंदबाज को मिला मौका
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, 19 साल के धाकड़ गेंदबाज को मिला मौका (Image Source: Twitter)
Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज हसन अली को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह को लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम में पहली बार मौका मिला है। नसीम अब तक पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 

Trending


इसके अलावा नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय चुनी है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दोनों ही टीमों में रखा गया है। जो फिलहाल घुटने की चोट से झूझ रहे हैं। अफरीदी टीम ट्रेनर और फिजियोथेरपिस्ट की देख-रेख में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं और वही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर फैसला करेंगे। 

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तीन की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, खुशदिल शाह, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम


Cricket Scorecard

Advertisement