पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज हसन अली को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।
19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह को लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम में पहली बार मौका मिला है। नसीम अब तक पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।
इसके अलावा नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय चुनी है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दोनों ही टीमों में रखा गया है। जो फिलहाल घुटने की चोट से झूझ रहे हैं। अफरीदी टीम ट्रेनर और फिजियोथेरपिस्ट की देख-रेख में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं और वही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर फैसला करेंगे।