मैदान पर आक्रामक अंदाज़ के लिए मशहूर भारतीय आलराउंडर हार्दिक और क्रुणाल पंड्या का असली रूप उनके निजी जीवन में देखने को भी मिला है। दोनों भाइयों ने अपने बचपन के कोच जितेंद्र सिंह और उनके परिवार की मदद में अब तक लाखों रुपये खर्च किए हैं। चाहे बहनों की शादियां हों या परिवार की परेशानी, पंड्या ब्रदर्स ने हमेशा आगे बढ़कर हाथ बढ़ाया है।
भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर्स हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या ने मैदान पर जितनी पहचान बनाई है, उतनी ही मिसाल उन्होंने अपनी दरियादिली से भी पेश की है। उनके बचपन के कोच जितेंद्र सिंह ने खुलासा किया है कि दोनों भाइयों ने अब तक उनके परिवार की मदद में करीब 70-80 लाख रुपये खर्च किए हैं और कई कीमती तोहफे भी दिए हैं।
The Pandya brothers helped their childhood coach, Jitendra Singh, during tough times, giving him nearly 80 lakh in financial supportpic.twitter.com/wbsphC3Eej
— CRICKETNMORE (cricketnmore) September 5, 2025
जितेंद्र सिंह ने टाइम्स ऑफ़ इण्डिया से बातचीत में बताया कि साल 2018 में जब उनकी पहली बहन की शादी थी तो हार्दिक और क्रुणाल ने पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली। इसके बाद फरवरी 2024 में दूसरी बहन की शादी के लिए दोनों भाइयों ने 20 लाख रुपये कार और अन्य तोहफों के लिए दिए। उन्होंने कहा कि पंड्या ब्रदर्स ने हमेशा सुनिश्चित किया कि उनके परिवार की खुशियों में कोई कमी न रहे।