Ricky Ponting and Rishabh Pant (Image Credit: BCCI)
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बेशक शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैदान पर नहीं उतरे हों, लेकिन वह किसी तरह टीवी पर दर्शकों का ध्यान खींचने से पीछे नहीं रहे। पंत चोटिल हैं और इसलिए वो मैदान पर नहीं उतरे।
इस मैच में दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अपनी टीम के पारी के आठवें ओवर में कॉमेंटेटर के सवालों के जवाब दे रहे थे तभी पंत उनके पीछे आकर खड़े हो गए और पोंटिंग जो कह रहे थे उसकी नकल करने लगे।
कॉमेंटेटर मार्क निकोलस ने जब पोंटिंग से पीछे देखने को कहा तो उन्होंने वहां पंत को पाया जिसके बाद पंत हंसते हुए चले गए।