पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद से वह लगातार किसी ना किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। आमिर ने संन्यास के लिए टीम मैनेजमेंट के खराब रवैये को जिम्मेदार ठहराया था, जिसमें पाकिस्तान के हेड कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस शामिल थे।
फिलहाल आमिर इंग्लैंड की नागरिकता हासिल करने का प्रयास कर रहे हैं, और उन्होंने है कि जब तक टीम मैनेजमेंट में बदलाव नहीं होता, तब तक वह दोबारा पाकिस्तान टीम के लिए खेलने के बारे में नहीं सोच सकते। इसे लेकर उन्हें पाकिस्तान के मौजूदा औऱ पूर्व क्रिकेटरों की आलोचना का सामना करना पड़ा। अब पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने उन्हें लताड़ लगाई है।
पीटीवी स्पोर्ट्स से बातचीत अख्तर ने आमिर को परिपक्व होने के लिए कहा है और बोला है कि एक खिलाड़ी के लिए खुद को साबित करने का एकमात्र तरीका प्रदर्शन करना है।