Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी: रोहित और डोगरा के शतकों के दम पर पुड्डुचेरी ने बनाए 389 रन

पुड्डुचेरी, 13 नवंबर (CIRKCENTNMORE) कप्तान डी. रोहित (138) और पारस डोगरा (101) के शतकों की मदद से पुड्डुचेरी ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी राउंड-2 के प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मेघालय के खिलाफ अपनी पहली पारी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 13, 2018 • 23:41 PM
 Paras Dogra
Paras Dogra (Google Search)
Advertisement

पुड्डुचेरी, 13 नवंबर (CIRKCENTNMORE) कप्तान डी. रोहित (138) और पारस डोगरा (101) के शतकों की मदद से पुड्डुचेरी ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी ट्रॉफी राउंड-2 के प्लेट ग्रुप मैच के दूसरे दिन मंगलवार को मेघालय के खिलाफ अपनी पहली पारी में 389 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 रोहित ने 321 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का जबकि डोगरा ने 169 गेंदों की पारी में 16 चौके लगाए। उनके अलावा अभिषेक नायर ने 57 रन का योगदान दिया। मेघालय के लिए गुरिंदर सिंह ने चार, लखन सिंह ने दो और दिपु संगमा, अदित्य सिंघानिया तथा राज बिस्वा ने एक-एक विकेट लिए।

मेघालय ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 161 रन का स्कोर बना लिया है। वह अभी पुड्डुचेरी के स्कोर से 228 रन पीछे है जबकि उसके चार विकेट शेष हैं। पुनती बिष्ट ने 58 और राज बिस्वा ने 31 रन बनाए।

Trending


स्टंप्स के समय योगेश नागर 45 और अभय नेगी तीन रन बनाकर खेल रहे थे। 

पुड्डुचेरी के लिए पंकज सिंह तीन, अक्षय जैन दो और फाबिद अहमद अब तक एक विकेट हासिल कर चुके हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS