अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं पिता फिर भी अपने फर्ज को निभा रहा है RCB का यह दिग्गज
10 अप्रैल। आईपीएल 2019 में आरसीबी की टीम की हालत खराब है और हर किसी को अब यही उम्मीद है कि प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहुंचना नामूमकिन है। भले ही आरसीबी की टीम का परफॉर्मेंस आईपीएल में अच्छा
10 अप्रैल। आईपीएल 2019 में आरसीबी की टीम की हालत खराब है और हर किसी को अब यही उम्मीद है कि प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहुंचना नामूमकिन है। भले ही आरसीबी की टीम का परफॉर्मेंस आईपीएल में अच्छा नहीं हो रहा है लेकिन आरसीबी टीम के पार्थिव पटेल एक ऐसा काम कर रहे हैं जो किसी के लिए मुश्किल भऱा हो सकता है।
आपको बता दें कि पार्थिव पटेल के पिता अजय पटेल को ब्रेन हैमरेज हुआ है और इस समय अस्पताल में भर्ती चल हे हैं। बताया जा रहा है कि पार्थिव पटेल के पिता ब्रेन हैमरेज के कारण कोमा में चले गए हैं। गौरतलब है कि पार्थिव पटेल मैच खेलने के बाद अहमदाबाद जाते रहते हैं और पिता की देखभाल में भी समय बिता रहे हैं।
Trending
गौरतलब है कि जब पार्थिव पटेल के पिता अजय पटेल को ब्रेन हैमरेज हुआ था तो पार्थिव पटेल ने आईपीएल से खुद को अलग करने का मन बनाया था। लेकिन तब उनके पिता ब्रेन हैमरेज से थोड़े दिन के बाद रिकिवर करने के बाद उन्होंने ही पार्थिव पटेल को आईपीएल ना छोड़ने के लिए कहा।
लेकिन अब जब पार्थिव पटेल आईपीएल खेल रहे है तो वहीं उनके पिता फिर से कोमा में चले गए हैं। पार्थिव पटेल फिर भी अपने पिता की बात को मानते हुए आईपीएल खेल रहे हैं।