जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट टीम में मारी एंट्री, भारत की T20 टीम में तीन नए खिलाड़ियों को मिली जगह
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (CRICKETNMORE)| भारत की वनडे और टी-20 टीम का अहम हिस्सा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टेस्ट का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। उन्हें सोमवार को अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने अगले साल होने वाले दक्षिण
टीम को घोषणा करते समय संवाददाता सम्मेलन में मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के. प्रसाद से जब बुमराह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "आप बुमराह का पिछला रिकार्ड देख लीजिए, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। हमने उनकी काबिलियत पर किसी तरह का शक नहीं है। उनको चुनने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। उनको चुनने के पीछे वहां की विकेट के स्वभाव को ध्यान में रखा गया है।"PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
वहीं, श्रीलंका के साथ जारी टेस्ट सीरीज में आराम दिए गए हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम में लौट आए हैं। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली गई सीरीज में लंबे अरसे बाद वापसी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर दूसरे विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है।
Trending
पार्थिव के बारे में प्रसाद ने कहा, "हम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते। जब आप दक्षिण अफ्रीका जाते हो आपके पास एक रिजर्व विकेटकीपर होना चाहिए। जाहिर सी बात है साहा नंबर-1 विकेटकीपर हैं।"
प्रसाद ने कहा कि यह टीम दक्षिण अफीका दौरे के लिए सबसे संतुलित टीम है। उन्होंने कहा, "यह दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की सबसे संतुलित टीम है। हमें पूरा भरोसा है कि यह टीम वहां अच्छा प्रदर्शन करेगी।"