Parthiv Patel Picks India's Playing XI For 1st T20I Vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला (AUS vs IND 1st T20) बुधवार, 29 अक्टूबर को कैनबरा के मनुका ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। इस टीम में उन्होंने एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के हीरो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जगह नहीं दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। कुलदीप यादव, जिन्होंने टी20 एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत के लिए 7 मैचों में 17 विकेट लेते हुए सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा किया, वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में होने वाले पहले टी20 मुकाबले में पार्थिव पटेल की पसंदीदा XI में फिट नहीं बैठे हैं। इतना ही नहीं, पार्थिव की टीम में विस्फोटक फिनिशर रिंकू सिंह और युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा की भी जगह नहीं बनी है।
जान लें कि पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कैनबरा टी20 के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन साझा की। यहां उन्होंने सबसे पहले ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल का नाम लिया, जिसके बाद नंबर-3 और नंबर -4 के लिए उनकी पसंद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव रहे।