रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल की सबसे बेहतर फ्रेंचाइजी बनकर सामने आई। हिटमैन ने एमआई को पांच बार आईपीएल का खिताब जितवाया है। वहीं भारतीय टीम के नजरिये से देखे तो रोहित की कप्तानी में इंडिया ने एशिया कप और निदहास ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स जीते हैं। अब रोहित की निगाहें टी-20 वर्ल्ड कप पर है। इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने यह बताया है कि आखिर रोहित शर्मा में ऐसा क्या खास है जो उन्हें दूसरे कप्तानों से अलग और सफल बनाता है।
दरअसल, पार्थिव पटेल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह रोहित शर्मा की तारीफ करते नज़र आए। पूर्व विकेटकीपर बैटर ने कहा, 'मैंने रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस में खेला है और एक चीज जो उन्हें अलग बनाती है, वो है उन खिलाड़ियों को बैक करना जो प्रदर्शन नहीं कर रहे।'
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने आगे कहा, 'रोहित ये बात पब्लिक और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी खुलकर रखते हैं और हमने आवेश खान के केस में भी ऐसा देखा। रोहित ने उन्हें चार बार फेल होने के बाद भी लगातार बैक किया और इसके बाद आवेश ने मैन ऑफ द मैन जीतकर टीम को डिलीवर किया। रोहित मैदान पर तुंरत डिसिजन लेता हैं और उनकी यही काबिलियत उन्हें सफल और खास बनाती है।'