Advertisement

पहले वनडे में मिली जीत के बाद टॉम लैथम ने कहा, इस कारण मिली जीत !

5 फरवरी। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने पहले वनडे में टीम की बेहतरीन जीत पर खुशी जाहिर की है। भारत ने बुधवार को

Advertisement
पहले वनडे में मिली जीत के बाद टॉम लैथम ने कहा, इस कारण मिली जीत ! Images
पहले वनडे में मिली जीत के बाद टॉम लैथम ने कहा, इस कारण मिली जीत ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 05, 2020 • 08:22 PM

5 फरवरी। भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने पहले वनडे में टीम की बेहतरीन जीत पर खुशी जाहिर की है। भारत ने बुधवार को पहले वनडे में न्यूजीलैंड के सामने 348 रनों की चुनौती रखी। इस लक्ष्य को कीवी टीम ने रॉस टेलर के नाबाद 109 रन और उनकी लाथम तथा निकोलस के साथ हुई साझेदारियों के दम पर हासिल कर लिया। मैच के बाद लाथम ने कहा कि टीम की कोशिश साझेदारियां करने की थी जिसे करने में वो सफल रही।

लाथम ने कहा, "हमारी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हमारे लिए जरूरी था कि हम साझेदारियां करें और हमने इस काम को बखूभी अंजाम दिया। जीत में योगदान देना हमेशा अच्छा लगता है। टेलर जिस तरह से खेले वो शानदार था। वह हमारे लिए बार-बार ऐसा करते आ रहे हैं।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 05, 2020 • 08:22 PM

Trending

टेलर ने पहले हेनरी निकोलस के साथ 62 रनों की साझेदारी की। वहीं लाथम के साथ उन्होंने 138 रन जोड़े जो टीम को जीत के करीब ले गए। लाथम ने 48 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए। निकोलस ने 82 गेंदों पर 78 रन बनाए। उनकी पारी में 11 चौके शामिल रहे। टेलर ने अपनी नाबाद पारी में 84 गेंदों का सामना करते हुए 10 पर चौके और चार पर छक्के लगाए। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

Advertisement

Advertisement