Advertisement

'परवेज रसूल को लंबी रस्‍सी दो, ताकि वो खुद को फांसी लगा ले'

भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल (Parvez Rasool) इस वक्त सुर्खियों मे हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने परवेज रसूल पर चोरी का आरोप लगाया है। JKCA के मुताबिक इस क्रिकेटर ने पिच रोलर चुराया है।

Advertisement
Cricket Image for Parvez Rasool Controversy Indian Bowling Allrounder Asked To Hang Himself
Cricket Image for Parvez Rasool Controversy Indian Bowling Allrounder Asked To Hang Himself (parvez rasool (Image Source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Aug 21, 2021 • 12:53 PM

भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल (Parvez Rasool) इस वक्त सुर्खियों मे हैं। जम्‍मू-कश्‍मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने परवेज रसूल पर चोरी का आरोप लगाया है। JKCA के मुताबिक इस क्रिकेटर ने पिच रोलर चुराया है। एसोसिएशन ने परवेज रसूल को पिच रोलर वापस करने के लिए कहा है और ऐसा न करने पर पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
August 21, 2021 • 12:53 PM

32 साल के परवेज रसूल इस आरोप के लगने के बाद काफी परेशान चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं। इस बीच एक जाने माने अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि परवेज रसूल को एक लंबी रस्‍सी दी जानी चाहिए, ताकि वह खुद को फांसी लगा लें।

Trending

इस कमेंट के बाद परवेज रसूल ने कहा कि अब उन्हें और ज्यादा बुरा लग रहा है। हालांकि, बाद में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उस अधिकारी ने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया था। न्यूज 18 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार रसूल ने कहा, 'अधिकारी ने कमेंट डिलीट कर दिया, मगर मेरे पास स्‍क्रीनशॉट है। क्‍या कोई मुझे बता सकता है कि मैंने ऐसा क्‍या गलत किया है कि मुझे फांसी चढ़ाने की जरूरत है?'

परवेज रसूल ने आगे कहा, 'यदि मेरे प्रति आपके मन में किसी तरह का कोई शक या संदेह है तो फिर मेरा फोन नंबर उनके पास है। वे मुझे फोन कर सकते थे। बात साफ करने के लिए कुछ सेकेंड ही लगेंगे, मगर ऐसा लगता है कि वे मुझे परेशान करना चाहते हैं।' खबरों की मानें तो एसोसिएशन की तरफ से रसूल को नोटिस भेज दिया गया है।

Advertisement

Advertisement