भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल (Parvez Rasool) इस वक्त सुर्खियों मे हैं। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने परवेज रसूल पर चोरी का आरोप लगाया है। JKCA के मुताबिक इस क्रिकेटर ने पिच रोलर चुराया है। एसोसिएशन ने परवेज रसूल को पिच रोलर वापस करने के लिए कहा है और ऐसा न करने पर पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है।
32 साल के परवेज रसूल इस आरोप के लगने के बाद काफी परेशान चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनको लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं। इस बीच एक जाने माने अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि परवेज रसूल को एक लंबी रस्सी दी जानी चाहिए, ताकि वह खुद को फांसी लगा लें।
इस कमेंट के बाद परवेज रसूल ने कहा कि अब उन्हें और ज्यादा बुरा लग रहा है। हालांकि, बाद में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उस अधिकारी ने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया था। न्यूज 18 में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार रसूल ने कहा, 'अधिकारी ने कमेंट डिलीट कर दिया, मगर मेरे पास स्क्रीनशॉट है। क्या कोई मुझे बता सकता है कि मैंने ऐसा क्या गलत किया है कि मुझे फांसी चढ़ाने की जरूरत है?'
Rashid Khan!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) August 21, 2021
.
.#Cricket #Afghanistan #Talibans #thehundred #rashidkhan pic.twitter.com/QJ9bp5IWeB