BREAKING: बांग्लादेश दौरे से डरा एक और अंग्रेज खिलाड़ी, दिया ऐसा बयान
9 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे को लेकर शुरू हुआ सस्पेंश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 7 अक्टूबर को शुरू होने वाली पांच हफ्तों के इस दौरे को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से हरी
9 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे को लेकर शुरू हुआ सस्पेंश खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 7 अक्टूबर को शुरू होने वाली पांच हफ्तों के इस दौरे को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। इंग्लिश टीम बांग्लादेश दौरे के लिए 30 सितम्बर को बांग्लादेश पहुंचेगी जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। लेकिन इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों का इस दौरे पर जाने को लेकर संशय बरकरार है। BREAKING: भारत के युवा गेंदबाजों ने किया कमाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का हुआ बेड़ागर्क
खबरों के अनुसार इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान इयान मॉर्गन बांग्लादेश दौरे से अपना नाम वापस ले सकते हैं। बीबीसी को दिए इंटरव्यू में मॉर्गन ने कहा कि “ वह अभी तक तय नहीं कर पाए हैं कि बांग्लादेश दौरे पर जायें या नहीं। क्योंकि उन्हें इस दौरे पर सुरक्षा का डर सता रहा है। उन्होंने अपने इस डर का कारण यह बताया है कि उनके साथ पहले भी दो बार ऐसे हादसे हुए हैं जिससे उनकी सुरक्षा को खतरा हुआ। उन घटनाओं से वह अभी भी सहमे हुए हैं। टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी
Trending
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी भी खिलाड़ी पर विदेशी दौरे पर जाने के लिए दबाव डाला जाता है”। गौरतलब है कि आईपीएल 2010 में बेंगलुरू के एम चिन्नास्वी स्टेडियम में एक मैच के दौरान बम विस्फोट से हो गया था। उस समय मॉर्गन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। दूसरी घटना इसके तीन साल बाद बांग्लादेश में ही ढाका प्रीमियर डिविज़न लीग के दौरान भी कुछ अहिंसात्मक घटना के कारण मॉर्गन के मन में डर बैठ गया है। विराट कोहली को टक्कर देने आ गया है यह दिग्गज बल्लेबाज
हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट के निदेशक एंड्रू स्ट्रॉस ने खिलाड़ियों के साथ मीटिंग के बाद कहा था कि “खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारा पहला कर्तव्य है जिसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।