Advertisement

हो गया कंफर्म! 20.50 करोड़ के पैट कमिंस बन गए हैं SRH के नए कप्तान

आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बड़ा ऐलान करते हुए पैट कमिंस को अपना नया कप्तान घोषित कर दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 04, 2024 • 11:39 AM
हो गया कंफर्म! 20.50 करोड़ के पैट कमिंस बन गए हैं SRH के नए कप्तान
हो गया कंफर्म! 20.50 करोड़ के पैट कमिंस बन गए हैं SRH के नए कप्तान (Pat Cummins)
Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होगा और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। जी हां, ऑरेंज आर्मी ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए पैट कमिंस की एक तस्वीर साझा करते हुए फैंस को ये जानकारी दी है कि आगामी आईपीएल सीजन में पैट कमिंस ही ऑरेज आर्मी की अगुवाई करने वाले हैं। आपको बता दें कि इस घातक गेंदबाज़ को अपनी टीम में जोड़ने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान पैसों की बरसात कर दी थी। SRH ने पैट कमिंस पर 20.50 करोड़ की बोली लगाई थी तब जाकर वो उनकी टीम का हिस्सा बन पाए थे।

Trending


क्या अब बदल जाएगी ऑरेंज आर्मी की किस्मत?

पिछले सीजन ऑरेंज आर्मी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और वो 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाए थे। पॉइंट्स टेबल पर भी एसआरएच की टीम सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर थी, जिस वजह से अब टीम मैनेजमेंट ने बड़े फैसले लिये हैं।

पैट कमिंस को कप्तान नियुक्त करना एसआरएच का अच्छा फैसला साबित हो सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि बीते समय में कमिंस की लीडरशिप में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और 50 ओवर वर्ल्ड कप जैसे बडे़ टाइटल जीते हैं। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कमिंस को कप्तान बनाने के बाद क्या अब सनराइजर्स हैदराबाद की भी किस्मत बदलती है या नहीं।

IPL 2024 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा स्क्वाड

Also Read: Live Score

पैट कमिंस, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिहं, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन। 


Cricket Scorecard

Advertisement