ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। कमिंस ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट हासिल किए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 भी पूरे कर लिए।
250 टेस्ट विकेट पूरे
कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज 250 टेस्ट विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। 57 मैच में यह मुकाम हासिल कर कमिंस ने मिचेल जॉनसन की बराबरी की। 48 मैच के साथ डेनिस लिली पहले औ 55 मैच के साथ शेन वॉर्न और ग्लेम मैकग्राथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं।
Fastest to 250 Test wickets for Australia (by matches played) :-
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) December 29, 2023
48 - Dennis Lillee
55 - Shane Warne
55 - Glenn McGrath
57* - PAT CUMMINS (today)
57 - Mitchell Johnson
59 - Mitchell Starc
62 - Brett Lee
62 - Craig McDermott#AUSvPAK