WTC Final में इतिहास में रच सकते हैं Pat Cummins, जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर खास रिकॉर्ड लिस्ट में बन सकते हैं नंबर-1
ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन और तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में धमाल मचाकर जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में नंबर-1 बन सकते हैं।

Pat Cummins Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर इतिहास रच सकते हैं। गौरतलब है कि पैट के पास भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पछाड़कर एक खास रिकॉर्ड लिस्ट में नंबर-1 बनने का मौका है।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि पैट कमिंस ने WTC 2023-25 में अब तक 17 मैच की 33 इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 73 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।
ऐसे में अब अगर WTC फाइनल में पैट कमिंस साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट और चटका लेते हैं तो वो तो मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में जसप्रीत बुमराह को पछाड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। जसप्रीत बुमराह के नाम WTC 2023-25 में अब तक 15 मैचों की 28 इनिंग में 77 विकेट दर्ज हैं।
WTC 2023-25 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
जसप्रीत बुमराह - 15 मैचों की 28 इनिंग में 77 विकेट
पैट कमिंस - 17 मैचों की 33 इनिंग में 73 विकेट
मिचेल स्टार्क - 18 मैचों की 35 इनिंग में 72 विकेट
नाथन लियोन - 16 मैचों की 28 इनिंग में 66 विकेट
तिहरा शतक पूरा करेंगे पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन पैट कमिंस के पास टेस्ट इंटरनेशनल में खास तिहरा शतक पूरा करने का भी सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि पैट अगर साउथ अफ्रीका के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में 6 विकेट चटकाते हैं तो वो अपने देश के लिए 300 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले सिर्फ 8वें और छठे तेज गेंदबाज़ बन जाएंगे।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 67 मैचों की 125 पारियों में 294 विकेट झटके हैं। इतना ही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में पैट के नाम 1,454 रन भी दर्ज हैं।