Pat Cummins Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एडेलिड टेस्ट के दूसरे दिन (AUS vs ENG 3rd Test) गुरुवार, 18 दिसंबर को इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) का विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे घातक तेज गेंदबाज़ों का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज़ जो रूट अपनी टीम की पहली इनिंग में नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए थे जो कि सिर्फ 31 गेंदों ही टिक सके और 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने इंग्लिश इनिंग के 17वें ओवर में अपना शिकार बनाया और चौथी गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया।
ये कारनामा करते ही अब पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार जो रूट को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया है। जान लें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क और भारत के जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज बॉलर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में जो रूट को 11-11 बार आउट किया है। बताते चलें कि इनके अलावा जोश हेजलवुड ने जो रूट को टेस्ट क्रिकेट में 10 बार और रविंद्र जडेजा ने 9 बार आउट किया।