Pat Cummins Record: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने बारबाडोस टेस्ट (WI vs AUS 1st Test) में वेस्टइंडीज टीम की पहली इनिंग में 2 विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि पैट कमिंस ने रिची बेनॉड (Richie Benaud) का 62 साल पुराना महारिकॉर्ड तोड़ा है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि पैट कमिंस ने बारबाडोस टेस्ट में कैरेबियाई टीम की पहली इनिंग के दौरान कमाल की गेंदबाज़ी की और 18 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने कीसी कार्टी और रॉस्टन चेज का विकेट चटकाया जिसके बाद अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए बतौर कैप्टन टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पैट कमिंस ने ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 139 विकेट लेकर किया। बता दें कि इससे पहले ये महारिकॉर्ड 62 साल से रिची बेनॉड के नाम दर्ज था जिन्होंने साल 1958 से लेकर 1963 तक ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई की और टेस्ट फॉर्मट में 28 मैच खेलते हुए 138 विकेट झटके।
HISTORY BY PAT CUMMINS
— All Cricket Records (@Cric_records45) June 27, 2025
Pat Cummins now holds the record for the most wickets by any Australian Captain in Test.
139* – Pat Cummins (63 Inns)
138 – Richie Benaud (56 Inns)
41 – Bob Simpson (55 Inns)
39 – Ian Johnson (27 Inns)
31 – Monty Noble (24 Inns) pic.twitter.com/gGaXw9ZFFZ