5 पारी में 11 रन: Rohit Sharma को आउट कर Pat Cummins ने बनाया अनोखा World Record, टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
Rohit Sharma vs Pat Cummins: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। रोहित ने 40 गेंदों का सामना किया...
Rohit Sharma vs Pat Cummins: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। रोहित ने 40 गेंदों का सामना किया और ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में मिचेल मार्श को कैच धमा बैठे। रोहित का विकेट लेने के साथ ही कमिंस ने टेस्ट क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड बना दिया।
टेस्ट क्रिकेट में कमिंस ने बतौर कप्तान विरोधी टीम के कप्तान को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस फॉर्मेट में यह छठी बार उन्होंने यह कारनामा किया है और ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी हैं। इससे पहले इंग्लैंड के टेड डेक्सटर को ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो द्वारा और भारत के सुनील गावस्कर को पाकिस्तान इमरान खान द्वारा 5-5 बार आउट किया गया था।
Trending
बता दें कि मौजूदा सीरीज में कमिंस के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन निराशाजनकर रहा है। पांच पारियों में रोहित ने कमिंस के खिलाफ 2.75 की औसत से सिर्फ 11 रन बनाए और 4 बार उनके हाथों से आउट हुए।
Captain dismissing an opposition captain most times in Tests
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) December 30, 2024
6 Rohit Sharma by Pat Cummins *
5 Ted Dexter by Richie Benaud
5 Sunil Gavaskar by Imran Khan
4 Gulabrai Ramchand by Richie Benaud
4 Clive Lloyd by Kapil Dev
4 Peter May by Richie Benaud
रोहित के आउट होने के बाद कमिंस ने उस ओवर में ही केएल राहुल (0) को अपना शिकार बनाया। इस मुकाबले में कमिंस का बल्ले और गेंद दोनों से ही प्रदर्शन शानदार रहा। बल्लेबाजी में पहली पारी में 49 रन औऱ दूसरी पारी में 41 रन बनाए औऱ गेंदबाजी में अभी तक 5 विकेट हासिल कर चुके हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर ऑलआउट हुई और 105 रन की बढ़त के चलते भारत को जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत का स्कोर 369 रन रहा था।