इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से होने वाला है और इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार ऑरेंज आर्मी (SRH) आगामी सीजन से पहले एक बड़ा बदलाव करते हुए अपने नए कप्तान की घोषणा कर सकती है।
एडेन मार्कराम को रिप्लेस कर सकते हैं पैट कमिंस
ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 के सीजन में ऑरेंज आर्मी पैट कमिंस (Pat Cummins) को अपना नया कप्तान नियुक्त कर सकती है और एडेन मार्कराम को कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है। आपको बता दें कि पिछले सीजन ऑरेंज आर्मी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और वो 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाए थे। वो पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे यानी 10वें पायदान पर थे, जिस वजह से अब अगर हैदराबाद की टीम अपने कप्तान को बदलती है तो इसमें कोई भी हैरानी की बात नहीं होगी।