क्या पैट कमिंस,जोश हेजलवुड और टिम डेविड होंगे ऑस्ट्रेलिया की T20 World Cup टीम का हिस्सा? कोच एंड्रय (Image Source: AFP)
Australia T20 World Cup 2026: पैट कमिंस (Pat Cummins), जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और टिम डेविड (Tim David) चोटिल होने के चलते भी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम का हिस्सा होंगे। अगले चार हफ्ते में कमिंस का एक औऱ स्कैन होगा, जिसके बाद उनके टूर्नामेंट खेलने को लेकर आखिरी फैसला लिया जाएगा।
कमिंस ने इस साल जुलाई में पीठ में लगी चोट के बाद सिर्फ एक इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट खेला था, और वापसी पर शानदार गेंदबाजी की थी। लेकिन इस मैच के बाद वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती।