ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने फेवरेट इंडियन क्रिकेटर का नाम बताया है। आपको बता दें कि कमिंस के फेवरेट इंडियन प्लेयर रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) या इंडिया को चैंपियन का टाइटल जितवाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) नहीं हैं। पैट कमिंस की पसंद एक तेज गेंदबाज़ है जो कि मौजूदा समय में इंडियन टीम का सबसे बेस्ट बॉलर है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह की। ये घातक तेज गेंदबाज़ ही पैट कमिंस का फेवरेट इंडियन क्रिकेटर है। दरअसल, पैट कमिंस ने खुद इसका खुलासा किया है। हाल ही में कमिंस ने Humans of Bombay नाम के एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया जिसके दौरान उनसे ये सवाल किया गया कि आपका फेवरेट इंडियन प्लेयर कौन है।
यहां कमिंस ने सवाल सुनकर ज्यादा समय बिल्कुल भी नहीं लिया और जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर उन्हें अपना फेवरेट भारतीय खिलाड़ी कहा। आपको बता दें कि बुमराह मौजूदा समय में सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि दुनिया के सबसे बेस्ट गेंदबाज़ों में से एक हैं। वो आईसीसी रैंकिंग के अनुसार मौजूदा समय में टेस्ट के सबसे बेहतरीन नंबर-3 के खिलाड़ी हैं और ओडीआई रैंकिंग में भी वो पांचवें नंबर पर हैं।